IND vs ENG: Ishant Sharma enjoy his 300 test Wickets celebration with wife Pratima |वनइंडिया हिंदी

2021-02-09 200

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के तेज ईशांत शर्मा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लिया। ईशांत इंग्लैंड के बल्लेबाज डैन लॉरेंस को एलबीडबल्यू करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही टेस्ट में विकेट लेने के मामले में वह पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव और अनिल कुंबले के लिस्ट में शामिल हो गए।

Ishant Sharma on Monday became the third Indian pacer to bag 300 Test wickets, after Kapil Dev and Zaheer Khan. Sharma, 32 reached the milestone when he dismissed England batsman Dan Lawrence in the 16th over of England’s second innings in the Chennai Test.

#IshantSharma #HardikPandya #KLRahul